18-Dec-2022 10:28 PM
3936
लुसैल, 18 दिसंबर (संवाददाता) सर्वकालिक महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी और एंजल डी मारिया के गोलों की बदौलत अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के पहले हाफ में रविवार को फ्रांस के ऊपर 2-0 की बढ़त बना ली।
लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके शुरुआती बढ़त बनायी, जबकि डी मारिया ने 36वें मिनट में फील्ड गोल करके इस बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच के 21वें मिनट में एंजल डी मारिया उस्मान डेम्बेले से टकराकर फ्रांस के बॉक्स में गिर गये जिससे अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली। मेसी ने इस पेनल्टी पर बॉल को गोलपोस्ट के निचले दाहिने कोने में पहुंचाकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
अर्जेंटीना ने इसके बाद दर्शनीय टीम-वर्क के दम पर अपनी बढ़त दोगुनी कर ली। मेसी ने अर्जेंटीना के बॉक्स के पास से आक्रमण शुरू करते हुए बॉल मैक एलिस्टर को पास की। एलिस्टर बॉल को लेकर फ्रांस के गोल की ओर दौड़ पड़े और ऐन वक्त पर डी मारिया को पास दे दिया। फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस एलिस्टर को रोकने के लिये गोल की बाईं ओर आ गये थे, जबकि दाईं ओर खड़े डी मारिया ने इसका फायदा उठाकर बॉल को नेट में दाग दिया।
अर्जेंटीना और फ्रांस अब तक दो-दो बार विश्व कप जीत चुकी हैं और तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के लिये अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।...////...