22-Nov-2024 12:20 PM
7280
मुंबई, 22 नवंबर (संवाददाता) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन कपूर ने रब राखा लिखा हुआ एक नया टैटू बनवाया है, जिसे उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया है।अर्जुन कपूर के इस टैटू बनवाने की प्रेरणा उनकी दिवंगत मां मोना शौरी कपूर हैं। अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने कंधे पर 'रब राखा' (भगवान तुम्हारे साथ रहे) लिखा टैटू दिखाते हुए तस्वीरें और वीडियो साझा किए।उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, रब राखा, भगवान तुम्हारे साथ रहें। उन्होेंने कहा,मेरी मां हमेशा यही कहती थी।अच्छे और बुरे समय में। आज भी, ऐसा लगता है कि वह यहीं मेरे साथ हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं, मेरा ख्याल रख रही हैं।अर्जुन कपूर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 'सिंघम अगेन' की रिलीज की पूर्वसंध्या पर यह टैटू बनवाया था।उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैंने यह टैटू 'सिंघम अगेन' की रिलीज की पूर्वसंध्या पर बनवाया था और अब, जब मैं इस नए अध्याय के कगार पर खड़ा हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मां ने मेरा साथ दिया है। धन्यवाद मां , मुझे हमेशा विश्वास सिखाने के लिये।अर्जुन कपूर की पोस्ट को नेटिज़न्स से ढ़ेर सारा प्यार मिला रहा है।...////...