अर्जुन-सनत सांगवान के शतक, प्लेयर्स इलेवन रघुबीर क्रिकेट के सेमीफाइनल में
29-May-2022 10:47 PM 3665
नयी दिल्ली, 29 मई (AGENCY) मैन ऑफ द मैच अर्जुन राप्रिया के शानदार शतक (167 रन सिर्फ 103 गेंद, 15/4, 10/6), सनत सांगवान (124 रन नाबाद, 101 गेंद, 11/4, 4/6) और मयंक मल्होत्रा ​​​​(4/29 ),आईपीएल खिलाड़ी ऋतिक शौकिन (3/37 )और यशजीत (2/39) की घातक गेंदबाजी से प्लेयर्स क्रिकेट इलेवन क्लब ने मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड ग्राउंड में खेले जा रहे 45वें रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में सितारों से सुसज्जित एसीसी इलेवन को 83 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम की और से वैभव रावल द्वारा (125 रन सिर्फ 80 गेंद, 13/4, 6/6), यश कोठारी (90 रन सिर्फ 62 गेंद, 7/4, 5/6) और आईपीएल खिलाड़ी ललित यादव (1/31) का खेल शानदार रहा पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए। गोकुल कौशिक (संस्थापक/कोच खिलाड़ी प्लेयर्स अकादमी) ने अर्जुन राप्रिया को किमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^