अरमान मलिक और कैलम स्कॉट ‘ऑलवेज’ के लिए आये एक साथ
12-Apr-2024 12:49 PM 1508
मुंबई, 12 अप्रैल (संवाददाता) प्रसिद्ध भारतीय पॉप गायक-गीतकार और कलाकार अरमान मलिक और अंग्रेजी गायक-गीतकार कैलम स्कॉट सिंगल ‘ऑलवेज’ के लिये साथ आये है। ‘आलवेज’ ट्रैक एक आकर्षक प्रेम गीत है, जिसे अरमान और कैलम दोनों ने मधुर स्वरों से सजाया है।‘ऑलवेज’ के साथ, अरमान मलिक और कैलम स्कॉट सीमाओं से परे जाते हैं, अपनी अलग-अलग संगीत शैलियों को मिलाकर एक ऐसा गीत तैयार करते हैं जो एक असली प्रेम कहानी का सार समेटे हुए है। अरमान मलिक ने कहा,ऑलवेज’ एक संगीतमय आलिंगन की तरह है, एक ऐसे प्रेम का हार्दिक स्वीकारोक्ति जो इतना आकर्षक है कि आपको कभी पता ही नहीं चलता कि आपको इसकी आवश्यकता है।कैलम के साथ यह सहयोग इतना सहज लगा क्योंकि हमने अपने पहले सत्र में ही यह गीत बना लिया। हम दोनों ही प्रेम गीतों के लिए जाने जाते हैं और मुझे उम्मीद है कि ‘ऑलवेज’ को सुनने वाला हर कोई इस भावना को महसूस कर पाएगा। कैलम स्कॉट ने कहा,ऑलवेज’ एक ऐसा गीत है जिसे लिखना मुझे बहुत पसंद है। बस वही प्रेम जिसकी हम सभी आकांक्षा करते हैं! इस गीत पर अरमान के साथ काम करना बहुत आसान था, वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनकी आवाज़ बहुत शुद्ध और प्रामाणिक है। यह गीत हमारे पहले सत्र से आया था! मुझे उम्मीद है कि ‘ऑलवेज’ दुनिया भर के लोगों को पसंद आयेगा। ‘आलवेज’ गीतअरमान के आधिकारिक यूटयूब चैनल के साथ प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^