04-Jan-2022 09:00 PM
7260
ईटानगर, 04 जनवरी (AGENCY) अरुणाचल प्रदेश में 15 से 18 आयु समूह के बच्चों में कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुधवार से ‘हर स्कूल दस्तक’ अभियान चलाने का फ़ैसला किया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को इसकी सूचना दी।
देश के बाकी राज्यों के साथ अरुणाचल प्रदेश में भी सोमवार से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है और राज्य में पहले दिन 1,785 बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है।
राज्य मिशन निदेशक (एनएचएम) सी आर खंपा ने कहा, “इस नई रणनीति के तहत 15-18 आयु समूह के लिए हर विद्यालय में टीकाकरण की सुविधा होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि सभी ज़िला चिकित्सा अधिकारियों (डीएमओ) को इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने सभी ज़िला चिकित्सा अधिकारियों को शिक्षा विभाग के समन्वय से अपने जिलों के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने के लिए कहा है और साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 15-18 वर्ष का कोविड-19 टीकाकरण 15 जनवरी 2022 तक पूरा किया जाए।
हर स्कूल दस्तक अभियान के तहत संबंधित क्षेत्रीय (सर्कल) अधिकारी, उप-मंडल अधिकारी, अतिरिक्त सहायक आयुक्त/अतिरिक्त उपायुक्त पर 15-18 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लागू करने की ज़िम्मेदारी होगी। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि निर्धारित अवधि के भीतर पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाए।
मिशन निदेशक ने यह भी कहा कि टीकाकर्मियों को टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटना प्रबंधन (एडवर्स इफ़ेक्ट फ़ॉलोविंग इम्युनाइज़ेशन) की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा, एनाफिलेक्टिक/एईएफआई किट सभी सत्र स्थलों पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए और वैक्सीन देने के बाद 30 मिनट की प्रतीक्षा अवधि सख्ती से सुनिश्चित की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव स्तर पर जिलों में दैनिक आधार पर इसकी निगरानी करनी होगी और जिलों को इस आयुवर्ग की श्रेणी के टीकाकरण के दैनिक कवरेज पर आंकड़े उपलब्ध कराने होंगे।...////...