27-Jul-2022 09:49 PM
5503
ईटानगर, 27 जुलाई (AGENCY) अरुणाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ किये जाने और मूल्य वृद्धि के विरोध में संसद के बाहर विजय चौक पर शांतिपूर्ण धरना देने के दौरान पार्टी के नेता राहुल गांधी को मंगलवार को हिरासत में लिये जाने का युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे।
अरूणाचल प्रदेश युवा कांग्रेस (एपीवाईसी) के अध्यक्ष तार जॉनी ने पुतला फूंकते हुए कहा, “ आज इस देश में लोकतंत्र का काला दिन है। यह आम आदमी पर थोपी गई अराजकता और तानाशाही है जो पहले से ही महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी और उत्पीड़न के बोझ तले दबी है। ”
श्री जॉनी ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को भी शांतिपूर्ण विरोध के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पीटा गया और प्रताड़ित किया गया तथा बाद में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया।
युवा कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “ एपीवाईसी भाजपा सरकार के ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता है। भारतीय लोकतंत्र भाजपा नेताओं के तहत उच्च खतरे में है।...////...