07-Dec-2022 08:33 PM
1960
कोटा, 07 दिसंबर (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि असहिष्णुता के मौजूदा दौर में उनकी भारत जोड़ो यात्रा की मुहिम को मिले अपार जन समर्थन ने मुश्किल यात्रा को भी आसान कर दिया और अब हम अपने लक्ष्य की और बढ़ते नजर आ रहे हैं।
श्री राहुल गांधी ने यात्रा के कोटा जिले में प्रवेश के बाद आज केबल नगर के पास मंडाना के नजदीक देर शाम को एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा असहिष्णुता के दौर में जन-जनतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा के लिए यह भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई थी और यह लगा था कि यह लक्ष्य मुश्किल होगा, यात्रा कठिनाई भरी होगी लेकिन यात्रा के दौरान लोगों से मिले प्रेम-स्नेह और समर्थन ने सभी कठिनाइयों को दूर कर दिया और हम लक्ष्य की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से मुहिम शुरू करने के लक्ष्य सहित देश के असहिष्णुता के माहौल में लोगों में आपसी प्रेम,भाई-चारा बढ़ाने के उद्देश्य से यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर अपने गंतव्य कश्मीर के श्रीनगर की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने उन छोटे और मझौले व्यापारियों की कमर तोड़ दी है जो देश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करते हैं। जीएसटी और नोटबंदी के जरिए इस तबके की रीढ़ की हड्डी पर प्रहार किया गया है और अपने ऎसे पांच-सात चुनिंदा लाखों करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जो लोग रोजगार नहीं देते हैं।
श्री राहुल गांधी ने कहा कि देश में महंगाई अपने चरम पर है। उन्होंने इस संदर्भ में पेट्रोल डीजल के भाव का उदाहरण दिया कि पूरी दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन भारत ऐसा देश है जहां पेट्रोलियम उत्पादित पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। जिस समय केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी, तब देश में पेट्रोल के दाम 60 रुपए प्रति लीटर थे जो अब बढ़कर 107 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कम होते दाम भी इसे रोक नही पा रहे है। सारा मुनाफा आम आदमी की जेब से सीधा कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी ओर से कुछ करती नहीं लेकिन जब कांग्रेस शासित राजस्थान जैसे राज्य जनहित में किसानों की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उसमें बाधाएं खड़ी की जाती है। श्री राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के 13 जिलों के पीने के पानी और सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को दो बार राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की उद्घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मंच पर कर चुके हैं लेकिन राज्य सरकार के बार-बार आग्रह के बावजूद इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया जा रहा है जबकि राजस्थान सरकार ने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए 9500 करोड़ रुपए रिजर्व में रख छोड़े हैं। राज्य सरकार चाहती है कि यह परियोजना मूर्त रूप ले ताकि 13 जिलों की सिंचाई पेयजल की जरूरतों को पूरा किया जाए लेकिन केंद्र सरकार उस में लगातार बाधा डाल रही।
श्री राहुल गांधी ने कहा कि जिस संविधानिक संस्थाओं के भरोसे देश का लोकतांत्रिक ढांचा खड़ा है, जिनमें विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया है, उन्हीं को ध्वस्त किया जा रहा है। संसद में विपक्ष की आवाज को दबाया जाता है। जब वे किसी भी मुद्दे पर देश की जनता का पक्ष रखना चाहते हैं तो उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं। न्यायपालिका और दूसरी लोकतांत्रिक संस्थाएं भी इस दमन से अछूती नहीं है। खासतौर से मीडिया की आवाज को कुचला जा रहा है। हालांकि इसमें मीडिया में रिपोर्टिंग करने वाले लोगों का दोष नहीं है, वह काम करना चाहते हैं लेकिन क्योंकि मालिकों की नकेल भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठनों के हाथ में है तो वह अखबारों को और अन्य संचार माध्यमों को स्वतंत्रतापूर्वक काम करने नहीं देना चाहते। मीडिया का लक्ष्य समाज को सच्चाई दिखाना होना चाहिए लेकिन उसका रिमोट अब पत्रकारों के हाथों में नहीं बल्कि एक राजनीतिक विचारधारा के पक्षधर लोगों के हाथों में है।
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मीडिया पर प्रहार करते हुए कहा कि मीडिया ने एक अच्छे लक्ष्य लेकर शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का बहिष्कार कर रखा है। पत्रकारों को अपनी बातें कहने का अवसर नहीं दिया जा रहा है। मीडिया का दमन भी देश के सामने एक बड़ी चुनौती है। श्री गहलोत ने कहा कि केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हैं, सरकार आई है तब से पूरे देश का माहौल तनाव और असहिष्णुतापूर्ण हो गया है। यह वह लोग हैं जो असहमति के स्वर वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। यह उनका मर्दन करना चाहते हैं। यह लोग इतने अहंकारी हो गए हैं कि किसी भी जनहित के मुद्दे पर उठाए गए मसले को दबाना ही बेहतर मानते है।
श्री गहलोत ने कहा कि यह उनका अहंकार है लेकिन सब जानते हैं कि अहंकार बहुत समय तक चलता नहीं है। श्री राहुल गांधी ने पूरे देश को इन अहंकारी ताकतों के खिलाफ जगाने के लिए यह यात्रा शुरू की है और लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से इस यात्रा में अब तक हजारों-लाखों लोग जुड़ रहे हैं, वह इस केंद्र सरकार को यह संदेश दे रहे है कि देश के सद्भाव को बिगाड़ने वाले मुहिम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज के परिपेक्ष में श्री गांधी की यात्रा बहुत अधिक प्रासंगिक है, क्योंकि पूरे देश को बांटने की साजिश रची जा रही है। किसी के खिलाफ अब इस यात्रा के जरिए देश खड़ा होता दिखाई दे रहा है। नुक्कड़ सभा का संचालन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया। मंच पर राजस्थान के नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला,राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, कोटा जिले में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी कोटा शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी मौजूद थे।...////...