असली पीडीए एनडीए है: अनुप्रिया
27-Feb-2024 11:20 PM 2963
लखनऊ, 27 फरवरी (संवाददाता) अपना दल (एस) अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों की जीत पर बधाई देते हुये कहा कि इस चुनाव में जिन आठ लोगों को उम्मीदवार घोषित किया गया, उसमें समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व का मौका दिया गया है, वास्तव में एनडीए ही पीडीए का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होने कहा कि दूसरी ओर, विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी पीडीए के नाम पर दलित- पिछड़ों को बरगलाने का कार्य कर रही है। लेकिन समाज इनकी दोहरी मानसिकता को समझ गया है। इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। गौरतलब है कि अपना दल एस के सभी 13 विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^