असम में डेयरी विकास के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ समझौता
07-Jan-2022 10:52 PM 8827
नयी दिल्ली, 07 जनवरी वार्ता असम सरकार और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड, एनडीडीबी मिलकर डेयरी कारोबार के विकास के लिए एक संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इसके लिए समझौते पर गोवाहटी के श्रीमंत शंकरदेव इंटरनेशनल आडिटॉरियम में एक कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर पूरबी डेयरी विस्तार योजना की भी शुरुआत की गई। समझौता पत्र पर एनडीडीबी के चेयरमेन मीनेश शाह और असम सरकार के कॉपरेशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री डा. हेमंत विस्बा सरमा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम में केंद्रीय मत्यस्य पालन—डेयरी विकास मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, असम सरकार के कॉपरेशन मंत्री अतुल बोरा, मिजोरम के मंत्री डा.के बिछुआ और केंद्र सरकार के डेयरी विकास विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी भी वहां पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री विस्बा सरमा ने कहा कि इस करार का उददेश्य दस लाख लीटर दूध को प्रतिदिन संसाधित—प्रोसेसिंग करना और उसको हैंडल करना या उसका सही निष्पादन करना है। इससे यहां के पौने दो लाख किसान लाभांवित होने के साथ ही इसके माधयम से अपनी आमदनी में भी इजाफा कर पाएंगे। इस करार के तहत समस्त असम राज्य में छह डेयरी प्रोसेसिंग इकाईयों की स्थापना की जाएगी। श्री रूपाला ने इस अवसर पर कहा कि नई पहल से स्थानीय दूध किसानों को अधिक लाभ हासिल होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^