29-Mar-2022 11:39 PM
5973
नयी दिल्ली, 29 मार्च (AGENCY) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने मंगलवार को दोनों राज्यों के बीच 50 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, कामाख्या प्रसाद तासा सहित असम के सांसदों और मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसोंग की उपस्थिति में दोनों राज्यों ने करीब 39 वर्ग किलोमीटर में फैले 12 क्षेत्रों में से छह क्षेत्रों को हल करने के लिए एमओयू पर सहमति व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले दोनों मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रीय राजधानी में श्री शाह से मुलाकात की थी और अंतर-राज्यीय सीमा मुद्दे पर अपनी क्षेत्रीय समिति की रिपोर्ट सौंपे थे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,' मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जी और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा जी दोनों को 50 साल पुराने विवाद को सुलझाने के लिए बधाई देता हूं।'उन्होंने कहा कि यह अंतरराज्यीय सीमा समझौता असम और मेघालय में शांति, सद्भाव और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
श्री शाह ने कहा,'हम पूर्वोत्तर को विवाद मुक्त बनाएंगे। पूर्वोत्तर भारत के विकास की प्रेरक शक्ति बनेगा।”
समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद श्री संगमा ने कहा,'आज ऐतिहासिक दिन है। हमने 12 में से छह क्षेत्रों को हल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।'
उन्होंने दावा किया, “समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले हमने जनता से राय लिया क्योंकि हमें लगा कि हमें उनसे सबसे अच्छा समाधान मिलेगा।”
श्री संगमा ने इस मामले पर विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा व्यक्त निराशा व्यक्त करने के संबंध में कहा कि विपक्ष में हमेशा ऐसे लोग होंगे, जो इसके खिलाफ बोलेंगे। हम इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं, जो पिछले 50 वर्षों से लंबित है। हमें आशा है कि अन्य छह क्षेत्रों को लेकर भी हल निकाल लिया जाएगा।
वहीं असम के मुख्यमंत्री ने 39 वर्ग किलोमीटर में फैले 12 में से छह क्षेत्रों को हल करने के लिए समझौता ज्ञापन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “ हमने आने वाले समय में अन्य छह को भी हल करने के लिए रोडमैप तैयार किया है।आज का यह एक संदेश है कि अंतरराज्यीय सीमा मुद्दों को सुलझाया जा सकता है।'
श्री सरमा ने कहा कि आने वाले समय में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड के साथ अंतर-राज्य सीमा विवाद को भी सुलझाया जाएगा।...////...