अश्विन का कैच टपकाना महंगा पड़ा : शाकिब
25-Dec-2022 07:21 PM 3546
ढाका 25 दिसंबर (संवाददाता) भारत के खिलाफ 2-0 से टेस्ट श्रृखंला गंवाने के बाद बंग्लादेश के कप्तान हार की ठीकरा खराब क्षेत्ररक्षण पर फोड़ा और कहा कि टी-20 विश्वकप में हमने अच्छी फील्डिंग की थी मगर उस प्रदर्शन को हम दोहरा नहीं सके। शाकिब ने कहा “ हमने भारत की पहली पारी में चार मौके गंवायें और दूसरी पारी में मोमिनुल हक ने शार्ट लेग पर अश्विन का कैच टपका दिया जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। यह थोड़ा निराशाजनक है, क्योंकि अन्य टीमें इस मौके को गंवा नहीं रही हैं कि हम चूक रहे हैं। हम उन्हें पहली पारी में 314 की बजाय 250 रन पर आउट कर सकते थे। दूसरी पारी में भी मौका था लेकिन यह क्रिकेट का हिस्सा है। हमने टी20 वर्ल्ड में अच्छी फील्डिंग की। एकदिवसीय श्रृंखला में भी हम बेहतर थे मगर हम इसे टेस्ट मैच में नहीं कर सके। हो सकता है कि यह एकाग्रता या फिटनेस की कमी के कारण हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^