अश्विनी पोनप्पा-तनिषा क्रैस्टो ओडिशा मास्टर्स 2023 के सेमीफाइनल में
15-Dec-2023 09:31 PM 4570
कटक, 15 दिसंबर (संवाददाता) ओडिशा मास्टर्स 2023 के चौथे दिन शुक्रवार को तनीषा-ध्रुव, उन्नति हुडा, किरण जॉर्ज और अश्विनी-तनिषा ने अपने अपने मुकाबले जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी। जेएन इंडोर स्टेडियम में दिन के पहले मैच में मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल दौर में तनीषा-ध्रुव ने इंडोनेशिया के मारवान फरज़ा-जेसिका माया रिस्मावरदानी की जोड़ी को 21-16,21-11 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनायी वहीं सुमीथ रेड्डी-सिक्की रेड्डी डेनमार्क के मैड्स वेस्टरगार्ड-क्रिस्टीन बुश से 20-22, 21-16 और 21-18 से हार गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^