03-Dec-2021 06:35 PM
6828
बाली, 03 दिसंबर (AGENCY) अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की अनुभवी भारत महिला युगल जोड़ी ने शुक्रवार को जीत के साथ अपना बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 अभियान समाप्त किया। श्रीकांत किदांबी हालांकि शुक्रवार को आखिरी ग्रुप चरण मैच में हार के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।
अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने क्लो बिर्च और लॉरेन स्मिथ की अंग्रेजी जोड़ी को तीन सेटों के मैच में 21-19, 9-21, 21-14 से हराया। खेल की शुरुआत कड़ी प्रतिस्पधा से हुई, लेकिन भारतीय जोड़ी खेल के मध्य तक एक अंक की बढ़त के साथ 11-10 से आगे रही। ब्रेक के बाद अश्विनी और सिक्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 21-19 के छोटे अंतर से जीता। वहीं अंग्रेजी जोड़ी ने दूसरे सेट में दबदबा बनाया और 21-9 से आसान जीत दर्ज की, हालांकि इसके बाद निर्णायक तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने नियंत्रण दिखाया और 21-14 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया।
उधर पहले ग्रुप चरण मुकाबले में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को पछाड़ने वाले श्रीकांत को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। परिणामस्वरूप वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को तीसरे और अंतिम ग्रुप चरण मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली जी जिया ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हराया।...////...