14-Oct-2024 10:16 PM
4052
नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (संवाददाता) राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, तपेदिक तथा मानसिक स्वास्थ्य विकारों आदि के उपचार की आठ आवश्यक दवाओं की कीमतों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि प्राधिकरण की बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद आठ दवाओं के ग्यारह अनुसूचित योगों की अधिकतम कीमतों में उनकी वर्तमान अधिकतम कीमतों के 50 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इनमें से अधिकांश दवाएँ कम लागत वाली हैं और आम तौर पर देश के जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण प्रथम उपचार के रूप में उपयोग की जाती हैं। इन दवाओं का उपयोग अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, तपेदिक, मानसिक स्वास्थ्य विकारों आदि के उपचार के लिए किया जाता है।...////...