अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया - शिवराज
25-Dec-2021 06:51 PM 6423
भोपाल, 25 दिसंबर (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर कभी समझौता नहीं किया और परमाणु परीक्षण करके दिखाया था। श्री चौहान ने श्री वाजपेयी की जयंती के मौके पर प्रदेश पार्टी कार्यालय परिसर में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी और सुशासन पर केंद्रित सेमिनार की शुरूआत की। श्री चौहान ने कहा कि श्री वाजपेयी काफी नरम दिल थे। लेकिन जब भी राष्ट्र की सुरक्षा जैसे विषयों पर बात आयी, तो उन्होंने कोई समझौता नहीं किया और अमरीकी प्रतिबंधों की परवाह किए बगैर परमाणु परीक्षण किया था। श्री चौहान ने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व पर गहरायी से प्रकाश डाला और कहा कि वे पार्टी के पथ प्रदर्शक भी थे। उन्होंने राष्ट्र और पार्टी हित में सदैव कार्य किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार और अन्य नेता भी मौजूद थे। चित्र प्रदर्शनी के अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा और अन्य नेता एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^