औरंगाबाद में तीन किसानों ने आत्महत्या की
11-Sep-2023 11:54 PM 7519
छत्रपति संभाजीनगर, 11 सितंबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पहली घटना में, कन्नड़ तालुका के हतनूर गांव के दिनकर बिसनराव ने रविवार शाम को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके परिवार के सदस्यों के अनुसार, उसने यह कठोर कदम अनउपजाऊ भूमि और कर्ज के कारण उठाया। दूसरी घटना में फुलंबरी तालुका के पीरबावाड़ा गांव के करभरी माणिकराव पटोले (55) ने बारिश की कमी के कारण खरीफ की खड़ी फसल बर्बाद होने के कारण रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। तीसरी घटना में, वैजापुर तालुका के जारूल गांव के अरविंद मतसागर ने जहर खा लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह बारिश की कमी के कारण खरीफ फसल के हुए नुकसान और कर्ज को लेकर परेशान था। तीनों घटनाओं में संबंधित पुलिस थानों में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^