अवामी लीग निश्चित रूप से अगला चुनाव जीतेगी: हसीना
05-Nov-2023 03:16 PM 8631
ढाका 05 नवंबर (संवाददाता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री एवं अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने देश के विकास और लोगों की भलाई को बनाए रखने के लिए देशवासियों से उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘नाव’ को वोट देने का आह्वान दोहराया है। सुश्री हसीना ने एमआरटी लाइन-5 (उत्तरी मार्ग) के निर्माण कार्य के उद्घाटन के साथ-साथ अगरगांव से मोतीझील तक बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल सेवा के उद्घाटन के अवसर पर शहर के आरामबाग इलाके में एक भव्य रैली को संबोधित किया।उन्होंने कहा , “ अगला आम चुनाव नजदीक आ रहा है और इसके कार्यक्रम की घोषणा किसी भी समय की जाएगी। उनकी पार्टी निश्चित रूप से चुनाव जीतेगी।” उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अवामी लीग के उम्मीदवारों की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा,“अवामी लीग के उम्मीदवारों की जीत के लिए सभी को सामूहिक रूप से काम करना होगा ताकि हम फिर से लोगों के कल्याण के लिए काम कर सकें। सरकार द्वारा किए गए कई विकास कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। हमें उन्हें पूरा करना है।” प्रधानमंत्री ने आगजनी करने वालों के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने आतंकवाद, बर्बरता और हिंसा को बंद नहीं की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीएनपी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा “ जो देश और विदेश से आगजनी आतंकवाद को अंजाम देने का आदेश दे रहे हैं, वे तुरंत तबाही रोकें। अन्यथा, अवामी लीग अच्छी तरह जानती है कि इसे कैसे रोका जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^