अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल
02-Dec-2024 08:08 PM 2520
नयी दिल्ली, 02 दिसंबर (संवाददाता) मशहूर शिक्षाविद अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में सोमवार को आप में शामिल हो गये। श्री केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में टोपी और पटका पहनाकर अवध ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान श्री केजरीवाल ने कहा , “अवध ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नयी दिशा मिलेगी। हम बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। अवध ओझा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं, जिससे दिल्ली और देश को बहुत फायदा होगा।” उन्होंने कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जाना माना नाम है, जिन्होंने लाखों-करोड़ों युवाओं और बच्चों को शिक्षा दी, रोजगार के लिए तैयार किया और प्रेरणा दी। उन्होंने कहा , “जब भी हम किसी को पार्टी में शामिल कराते हैं तो हम कहते हैं कि इनके आने से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी लेकिन इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी। आम आदमी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम कर रही है और इसके जरिए जब वे शिक्षा में काम करेंगे तो देश की शिक्षा मजबूत होगी।” आप नेता ने कहा कि हमारी कोशिश यह रहती है कि जो भ्रष्टाचार निरोधक, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्रों में जो भी अच्छे लोग काम कर रहे हैं, उनको राजनीति में लाया जाए ताकि राजनीति में आकर वह अपना और ज्यादा योगदान दे सकें। अब जब अवध ओझा राजनीति में आए हैं तो वो खासकर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक बहुत अहम भूमिका निभाने वाले हैं, जिससे दिल्ली और देश को बहुत फायदा होगा। श्री सिसोदिया ने कहा कि बहुत खुशी की बात यह है कि आज देश के जाने माने अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। व्यक्तिगत रूप से अवध ओझा की उनको लेकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि अवध ओझा ने करोड़ों युवाओं को ना सिर्फ प्रेरित किया है बल्कि अपने काम से उनकी जिंदगी बदली है। इस मौके पर श्री ओझा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^