11-Jul-2022 09:20 PM
4269
श्रीनगर ।। जुलाई (AGENCY) सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष कमांडर समेत दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया।
मुठभेड़ वंदकपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई। एक अधिकारी ने कहा, “जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।” इस गोलाबारी में दो आतंकवादी मारे गए।
मारे गये आंतकवादियों की पहचान तेंगपोरा, कैगाम निवासी कैसर राशिद कोका और लेल्हार, पुलवामा के इशाक अहमद लोन के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कैसर कोका एक वर्गीकृत आतंकवादी था और वर्ष 2018 से सक्रिय था।
उन्होंने बताया कि वह पुलिस / सुरक्षा बलों और नागरिक अत्याचारों पर हमलों सहित कई आतंकवादी अपराध मामलों में शामिल था। वह वर्ष 2018 से सक्रिय था और पाकिस्तान में घुसपैठ कर चुका था। हथियार / गोला-बारूद और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, वह वापस कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर गया और वह अवंतीपोरा, पुलवामा के क्षेत्रों में सक्रिय था । वह पांच मई, 2022 को लार्मू अवंतीपोरा में एक आईईडी हमले में भी शामिल था, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे।
पुलिस ने कहा कि इशाक लोन एक हाइब्रिड आतंकवादी था और पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले और नागरिक अत्याचारों सहित कई मामलों में भी शामिल था। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से अन्य हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक अमेरिका निर्मित एम -4 कार्बाइन बरामद की है।...////...