अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंत्रिमंडल ने मोदी का अभिननंदन किया
24-Jan-2024 07:47 PM 3607
नयी दिल्ली 24 जनवरी (संवाददाता) केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित एक प्रस्ताव पारित कर श्री मोदी का अभिनंदन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के अभिनंदन के संबंध में प्रस्ताव रखा और मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों ने खड़े होकर इसका समर्थन किया तथा इसे पारित किया। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से राम मंदिर के बारे में जनता की राय के बारे में भी जानना चाहा। सभी मंत्रियों ने उन्हें इस बारे में लोगों से मिली प्रतिक्रिया से अवगत कराया। मंत्रिमंडल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। श्री ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि यह उनके लिए अनोखा अवसर है। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्होंने देश में सांस्कृतिक आत्मविश्वास मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि देश ने भावनाओं का ऐसा ज्वार पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान देशवासियों की एकजुट भावना देखने को मिली थी लेकिन वह सरकार के निरंकुश फैसले के खिलाफ थी। उन्होंने कहा कि यह एक जनांदोलन बन गया था। सदस्यों ने प्रधानमंत्री द्वारा 11 दिन तक अनुष्ठान करने और तीर्थस्थलों पर उपासना के लिए भी उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश में नये युग के प्रवर्तन के प्रवर्तक के रूप में जाना जायेगा। सदस्यों ने आज की केबिनेट को सहस्राब्दि की केबिनेट करार दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^