26-Dec-2021 06:31 PM
8404
चंडीगढ़ ,26 दिसंबर (AGENCY) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों के दौरान बादल छाये रहने से पारे में वृद्धि हुई लेकिन चोटियाें पर हिमपात के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी तथा हल्की बौछारें पड़ीं।
मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब में अगले तीन दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने तथा घना कोहरा छाये रहने की संभावना है तथा हरियाणा में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने तथा कोहरे के आसार हैं। हरियाणा में पारे में दो तीन डिग्री का उछाल आया तथा भिवानी का पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया ।
पंजाब में अमृतसर छह डिग्री , लुधियाना पांच डिग्री , पठानकोट आठ डिग्री , बठिंडा सात डिग्री , फरीदकोट छह डिग्री , गुरदासपुर नौ डिग्री , पठानकोट आठ डिग्री और पटियाला का पारा सात डिग्री रहा । हिसार आठ डिग्री , नारनौल 12 डिग्री , रोहतक 10डिग्री , गुडगांव 11 डिग्री , सिरसा 10डिग्री रहा ।...////...