10-Mar-2022 10:50 PM
6437
जयपुर, 10 मार्च (AGENCY) राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शाति कुमार धारीवाल ने आज विधानसभा में कहा कि बाडमेर जिले में पुलिस थानों का सीमांकन विधानसभा क्षेत्रवार किये जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है तथा इसके लिए कोई समिति गठित नहीं की गई है।
श्री धारीवाल ने गृह मंत्री की ओर से प्रश्नकाल में विधायक हमीर सिंह भायल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सरकार द्वारा पुलिस थानों का सीमांकन कर नये वृत कार्यालय का सृजन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति, वित्तीय संसाधनों तथा पुलिस नफरी की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले में पुलिस थानों का सीमांकन विधानसभा क्षेत्रवार किये जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नही है और इस हेतु न ही कोई समिति गठित की गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में सिवाना मुख्यालय पर नया वृत कार्यालय खोले जाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं। उन्होंने बताया कि नये वृत कार्यालय का सृजन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति, वित्तीय संसाधनों तथा पुलिस नफरी की उपलब्धता के आधार पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सिवाना पुलिस थाने में सी.आई. पद सृजित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।उन्होंने बताया कि समदडी पुलिस थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खण्ड में नई चौकी खोले जाने का भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं।...////...