20-Jun-2022 07:26 PM
2621
बालाघाट, 20 जून (AGENCY) महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित क्षेत्र से सटे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आज तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपयाें का इनाम था और उनके कब्जे से एके 47, थ्रीनॉटथ्री और बारह बोर की गन मिली हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में हॉक फोर्स की प्रमुख भूमिका रही। नक्सलियों के आने जाने की सूचना पर हॉक फोर्स और जिला पुलिस के जवान कल रात और सक्रिय हुए। इसी दौरान बहेला थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस जवानों और नक्सलियों का सामना हो गया। तड़के हुयी मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के सदस्य और 15 लाख रुपए के इनामी नागेश और 8-8 लाख रुपए के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज तथा रामे (महिला) को ढेर कर दिया गया।
नक्सलियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। मौके से मिली अन्य वस्तुओं को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस की विभिन्न टीम पूरे जिले के नक्सली प्रभावित इलाकों में और अधिक सतर्कता बतरते हुए तैनात हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने में जुटी हुई है। आज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर लाँजी-बहेला चौकी-लोढ़ागी के जंगलों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों और पुलिसकर्मियों ने तीन इनामी हार्ड कोर नक्सलियों को मार गिराया है। श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है 'जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा।
मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं। मध्यप्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है।'
श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है और इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है, चाहे वह नक्सली हो या कोई अपराधी हो। हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल से भी ज्यादा कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है।
राज्य में बालाघाट के अलावा मंडला और डिंडाेरी जिलों में नक्सलियों की उपस्थिति समय समय पर दर्ज की जाती रही है। राज्य के नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के बारे में यह भी कहा जाता है कि नक्सली छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद बालाघाट जिले में पनाह लेने का कार्य करते हैं।...////...