बालीवुड गायक सोनू निगम पहुंचे देवभूमि, किए केदार, बदरी के दर्शन
26-Jun-2024 08:13 PM 1824
देहरादून, 26 जून (संवाददाता) बालीवुड के मशहूर स्टार सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को परिजनों के साथ देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए, जबकि दोपहर बाद, श्री बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। दोनों स्थानों पर, साेनू एवं उनके परिजनों का श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा तीर्थ पुरोहित समाज ने स्वागत किया।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों के बेबाक बातचीत की और अपने शुरूआती दौर को भी याद करते हुए ईश्वर का धन्यवाद किया। यहां से दर्शनों के बाद, सोनू एवं उनके परिजन श्री बदरीनाथ मंदिर गए। यहां दर्शनों उपरांत, उन्होंने श्री लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किये। इस दौरान, सोनू ने देश की खुशहाली एवं देश वासियों की सुख, स्मृद्वि की कामना की। उन्होंने मंदिर के सिंह द्वार के बाहर फोटो खिंचवायी तथा प्रशंसकों से भी मिले।डा गौड़ ने बताया कि यहां मंदिर समिति कार्यालय सभागार में श्री बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, लक्ष्मी मंदिर पुजारी दिनेश डिमरी, अजय सती, अनसुया नौटियाल, अजीत भंडारी, योगंबर नेगी, विकास सनवाल दिनेश भट्ट, हरीश जोशी आदि मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^