21-Apr-2022 11:12 PM
5993
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (AGENCY) कांग्रेस ने गुजरात के दीनदयाल पोर्ट में एक निजी कंटेनर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बापू की धरती पर यह बरामदगी खतरनाक है और इस तरह के कारोबार पर रोक जरूरी हो गया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दीनदयाल पोर्ट से 300 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि नशे का यह कारोबार बापू की धरती पर हो रहा है। उन्होंने सवाल किया की राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की धरती से ड्रग्स का यह कारोबार संयोग है या प्रयोग।
श्री सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "आज फ़िर से गुजरात में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की 250 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई है। गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 16 सितंबर, 2021 को भी लगभग 21,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई थी। भाजपा सरकार में बापू की धरती पर अत्याचार, अहंकार और नशे का व्यापार फैला देना संयोग है या प्रयोग।...////...