23-Jul-2023 11:27 PM
2923
मैनचेस्टर, 23 जुलाई (संवाददाता) ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लगातार गिरती मूसलाधार बारिश के कारण चौथा एशेज़ टेस्ट रविवार को ड्रॉ होने से इंग्लैंड की सीरीज जीतने की सारी उम्मीदें खत्म हो गयीं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की अजेय बढ़त बनाकर लगातार चौथी बार एशेज़ शृंखला जीत ली। लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें टेस्ट का परिणाम जो भी हो, एशेज़ का कलश गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगा।
इस मैच पर ज्यादातर समय इंग्लैंड का कब्जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बारिश के कारण खेल रुकने से पहले पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये थे। इंग्लैंड के पास अब भी 64 रन की बढ़त और सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन स्थानीय समयानुसार शाम 5:25 बजे तक बारिश न रुकने के कारण अंपायरों ने दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।
स्टोक्स ने इस निराशाजनक ड्रॉ के बाद कहा, "हम जीतने की स्थिति में थे लेकिन मौसम ने उस पर पानी फेर दिया। हम अगले मुकाबले में जीतने की उम्मीद करेंगे। हमने तीसरे दिन और कल भी काफी अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन बारिश के कारण हमें नुकसान उठाना पड़ा। हम एक टीम के रूप में बहुत अच्छा खेले।"
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हमारी प्राथमिकता यहां आकर एशेज जीतना है। परिस्थितियां बहुत अच्छी नहीं है लेकिन एशेज़ फिर से जीतक खुश हूं। आज जो हुआ उससे अगले मैच को देखने का हमारा नजरिया नहीं बदलेगा।"
ज़ैक क्रॉली को पहली पारी में 189 रन का आतिशी योगदान देने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।...////...