बारिश में धुला तीसरा टी20, भारत ने शृंखला जीती
23-Aug-2023 11:27 PM 2438
डबलिन, 23 अगस्त (संवाददाता) भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला बारिश में धुलने के बाद मेहमान टीम ने शृंखला 2-0 से जीत ली। मालाहाइड में लगातार बारिश होते रहने के कारण न ही टॉस हो सका और न ही एक भी गेंद फेंकी जा सकी। मैच शुरू होने के निर्धारित समय के करीब तीन घंटे बाद बादलों ने बरसना बंद किया, हालांकि इस समय तक मैदान अत्यधिक गीला हो चुका था। अंपायरों ने इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 58 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला लिया। भारत ने पहले वर्षाबाधित टी20 में डकवर्थ लुइस पद्धति से दो रन से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 33 रन से हराया था। इस टीम के कई युवा खिलाड़ी अब चीन के हांग्झोउ में होने वाले एशियाई खेलों में रवाना होंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन एशिया कप खेलने वाली टीम के साथ श्रीलंका जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^