बॉलीवुड ने डिस्को किंग बप्पी लाहिरी को कहा अलविदा
16-Feb-2022 08:17 PM 1563
मुंबई, 16 फरवरी (AGENCY) डांसिंग डीवा हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, सुपरस्टार अक्षय कुमार, दक्षिण भारतीय अभिनेता चिरंजीवी, अभिनेत्री विद्या बालन से लेकर फिल्म निर्माता करण जौहर और जाने-माने संगीतकार एआर रहमान समेत पूरे फिल्म जगत ने बॉलीवुड के डिस्को किंग बप्पी लाहिरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। बप्पी दा का बुधवार को निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। उन्होंने मुंबई के जुहू अस्पताल में अंतिम सांस ली। मशहूर अभिनेत्री काजोल ने कहा, "आज हमने डिस्को किंग को खो दिया, बप्पी दा आप न केवल एक अद्भुत संगीतकार एवं गायक थे, बल्कि एक सुंदर और जिंदादिल शख्स भी थे। एक युग का अंत हो गया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा, “रेस्ट इन ग्लोरी, डिस्को किंग! ओम शांति।” वहीं गीतकार शान ने उनके साथ तीन फोटो शेयर किए और कैप्शन दिया, “आ भी जा, आ भी जा एक बार.. याद आ रहा है तेरा प्यार!!! मेरे प्रिय और सबसे प्यारे बप्पादा !!! हम आपको बहुत याद करेंगे।” अभिनेता वीर दास ने कहा, “प्रिय हिप हॉप प्रशंसक, बप्पी दा ने समय से तेज संगीत बनाया, अपने चेहरे को एक परफॉर्मर के तौर पर पहचाने जाने के लायक बनाया। बहुत सारा सोना और चमकीले कपड़े तथा घर के अंदर धूप का चश्मा पहना...वह अपने समय से बहुत आगे थे।” हेमा मालिनी कहा, "बप्पी लाहिरी का आधी रात के आसपास निधन हो गया। उन्हें उनके डिस्को संगीत और तेज धुनों के लिए याद किया जाएगा, जिसकी बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने ही शुरुआत की। ऐसा पहले किसी ने नहीं किया था। उन्हें फिल्म जगत और उनके सभी प्रशंसकों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा । संवेदनाएं।" गायिका श्रेया घोषाल ने बप्पी दा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा," सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, हमारे देश का एक सच्चा रॉक स्टार। मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं कि अपने करियर में मुझे आपका आशीर्वाद मिला। आपके साथ गाने के कई अवसर मिले हैं। बप्पी दा, आप बहुत जल्दी चले गए। आपकी बहुत याद आएगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति ।" अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बप्पी दा के निधन को हिंदी संगीत जगत के लिए बड़ा नुकसान बताते हुए कहा, "आज हमने सुनहरे दिल और सुनहरी आवाज वाला एक रत्न खो दिया है। आप वास्तव में याद आएगें बप्पी दा ... आपकी आत्मा को शाश्वत मधुर शांति मिले... ओम शांति।" जाने-माने पार्श्व गायक कुमार शानू ने कहा, " प्रिय बप्पी दा के निधन से स्तब्ध हूं। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मुझे अब भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई थी और वह बेहद जिंदादिल थे। उनकी बहुत सारी यादें हैं ...भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। दादा आप अमर हो। ओम शांति।" वहीं अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे। उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर से हिंदी फिल्म संगीत में एक समकालीन शैली पेश की। ओम शांति दादा। आप हमेशा याद आएंगे।" नीति मोहन ने 'फेयरवेल डिस्को किंग' के उद्धरण के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और कहा, "बप्पी दा! संगीत देने के लिये आपको धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति संवेदना।" लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “आज हमने संगीत उद्योग से एक और रत्न खो दिया... बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों के नाचने की वजह थी। आपने अपने संगीत के माध्यम से जो भी खुशियां दीं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।" फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा, “ दिग्गज संगीत निर्देशक बप्पी के दुखद निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मुझे अपनी फिल्म में आपके साथ इंदु सरकार में एक ट्रैक गाने का सौभाग्य मिला। बप्पीदा का निधन उनके प्रशंसकों और संगीत उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति।” अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि बप्पी दा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी संगीत विरासत के लगभग पांच दशक आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे साथ रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। शिल्पा ने उनके परिवार, प्रियजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्ति की। अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, “बप्पी दा आप जहां जाएं, मैं आपकी खुशी की कामना करती हूं, क्योंकि आपने अपने संगीत और अपने अस्तित्व के माध्यम से दुनिया में खुशियां फैलायी हैं। करीना कपूर ने कहा, "यार बिना चैन कहां रे, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें किंग।" अदनान सामी ने कहा कि वह भारत के पहले 'रॉक स्टार' थे !! वह प्यार और उदारता से भरे थे! उनकी बहुत याद आएगी... चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना...ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें प्रिय बप्पी दा। गौरतलब है कि पिछले एक साल से ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया और बार-बार होने वाले सीने में संक्रमण से पीड़ित बप्पी दा 29 दिन से जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 15 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, हालांकि, बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर स्थिति में फिर से भर्ती कराया गया। कई घंटों बाद रात करीब 11.45 बजे उनका निधन हो गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^