01-Mar-2022 03:27 PM
6260
मुंबईृ 01 मार्च (AGENCY) बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को महाशिवरात्रि की शुभकामनायें दी है।
देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं।
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “आप सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। यह वार्षिक उत्सव भगवान शिव का आशीर्वाद पाने वाले सभी भक्तों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिनमें से कुछ तो कुल 'निर्जल' उपवास भी रखते हैं, जो अगले दिन शुभ घड़ी में ही टूटता है।”
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने फैमिली मेंबर्स के साथ लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में महाशिवरात्रि पर पूजा की है। जिसकी फोटो प्रियंका ने सोशल मीडिया स्टोरी पर शेयर कर लिखा, “महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। हर हर महादेव। उन सभी लोगों को हैप्पी महाशिवरात्रि, जो सेलिब्रेट कर रहे हैं। ओम नमः शिवाय।”
अजय देवगन ने भगवान शिव का एक मोशन फोटो शेयर कर लिखा, “ओम नमः शिवाय।” अभिषेक बच्चन ने लिखा, “हर हर महादेव। #महाशिवरात्रि।” मौनी रॉय ने अपनी फोटोज शेयर कर लिखा, करपूर गौरम करूणावतारम। संसार सारम भुजगेन्द्र हारम। सदा वसंतम हृदयारविंदे। भवम भवानी सहितं नमामि। आप सभी को महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।”
कंगना रणौत भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हैं। वह अक्सर शिव की पूजा-अर्चना करती हुई नजर आती हैं।कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर 'शिवरात्रि की शुभकामनाएं' लिखा हुआ है।
आशुतोष राणा ने 'शिव तांडव स्रोत' गाते हुए अपना एक वीडियो शेयर कर लिखा, “शिव तांडव स्तोत्र का उसी लय और ताल में प्रिय आलोक के द्वारा हिन्दी में किया गया सरल भावानुवाद निश्चित ही करोड़ों-करोड़ शिवानुरागियों के आनंद का कारण बनेगा। महादेव से प्रार्थना है की वे संसार में व्याप्त विकृति का संहार कर प्रकृति का रक्षण एवं संवर्धन करें, हर हर महादेव।...////...