कोलकाता, 8 अगस्त (संवाददाता) भारत की सबसे बड़ी डांस चैंपियनशिप - ‘बॉर्न 2 डांस - डांसर्स पैराडाइज’ डांस चैंपियनशिप में कोलकाता और हावड़ा सहित दुनिया भर से लोग भाग लेंगे।इस कार्यक्रम की घोषणा और शुभारंभ सोमवार को यहां ड्रंकन टेडी में आयोजित एक प्रेस मीट में किया गया। ग्रैंड फिनाले इवेंट को सौरभ और विवेक के साथ टेरेंस लुईस जज करेंगे।बॉर्न 2 डांस फेम-डीडीआईडी डबल्स फाइनलिस्ट सौरभ और विवेक के दिमाग की उपज है, जो खुद कई रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं और उनमें से कई जीते भी हैं। उन्होंने रियलिटी शो और टॉलीवुड फिल्मों में मशहूर हस्तियों के लिए कोरियोग्राफी की है। इस इवेंट की परिकल्पना और प्रबंधन पर्पल काउ इवेंट्स द्वारा किया गया है और इसका विपणन पावरप्ले द्वारा किया जा रहा है।ऑडिशन को डांस इंडिया डांस डबल्स फाइनलिस्ट सौरभ और विवेक जज करेंगे।...////...