19-Nov-2024 12:08 PM
5458
मुंबई, 19 नवंबर (संवाददाता) बावेजा स्टूडियो ने अपनी आने वाली फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग की शूटिंग शुरू कर दी है।विकास बहल निर्देशित, फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग की शूटिंग गोवा में शुरू कर दी गयी है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं। स्वानंद किरकिरे ने भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।हाल ही में, बावेजा स्टूडियो ने दानिश असलम द्वारा निर्देशित ख्वाबों का झमेला रिलीज की, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही शानदार समीक्षा मिल रही है। स्ट्रीमिंग रिलीज के महज तीन दिनों के भीतर ही यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई। प्रतीक बब्बर और सयानी गुप्ता अभिनीत इस फील-गुड फिल्म ने अपनी कोमल कहानी, यादगार अभिनय और मजाकिया हास्य के लिए दर्शकों और आलोचकों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है।रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका की एक शानदार टीम द्वारा निर्मित, दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग वर्ष 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।...////...