'बच्चन पांडेय' का किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजरते थे अक्षय कुमार
20-Mar-2022 02:44 PM 6732
मुंबई, 20 मार्च (AGENCY) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें फिल्म 'बच्चन पांडेय' में अपना किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजना पड़ता था। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी काफी अलग रखा गया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम बच्चन पांडेय है, जिसकी एक आंख पत्थर की है।फिल्म में पत्थर की इस आंख को दिखाने के लिए अक्षय कुमार ने आई लेंस का इस्तेमाल किया था। उस लेंस को लगाते वक्त अक्षय कुमार को काफी दर्द के गुजरना पड़ता था। अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने किरदार बच्चन पांडेय को लेकर कहा कि उनके लिए यह किरदार करना काफी मुश्किल और दर्दभरा था। अक्षय ने कहा, “लेंस पहनना और फिर उसे हटाना बेहद मुश्किल था। जान निकल जाती थी क्योंकि मैं इसे खुद से अपनी आंख में फिक्स नहीं कर पाता था। यह एक बहुत बड़ा लेंस था। मुझे सब कुछ धुंधला दिखाई देता था और इसी तरह मैं शूटिंग करता था। मैं बस देख पाता था कि मेरे सामने एक फिगर है।” गौरतबल है कि फिल्म बच्चन पांडेय में अक्षय कुमार के साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वापसी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर और पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^