09-Sep-2023 11:03 PM
5475
पटना 09 सितंबर (संवाददाता) बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज कहा कि बच्चों के ओरल हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इसके लिए विद्यालयों में उनके दांतों की नियमित जांच की जानी चाहिए।
श्री आर्लेकर ने इंडियन डेन्टल एसोसिएशन के सेन्ट्रल काउन्सिल की शनिवार को यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के ओरल हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए विद्यालयों में उनके दांतों की नियमित जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह विषय एसोसिएशन की प्राथमिकता में होना चाहिए।
राज्यपाल ने अच्छे व्यक्ति के निर्माण की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा और समाज उपयोगी कार्य करता है, चाहे वह किसी भी पेशे से संबंध रखता हो। उन्होंने दंत चिकित्सकों से जरूरतमंद मरीजों की चिकित्सा करने को कहा। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि चिकित्सक अपने देश में रहकर रोगियों की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने दंत चिकित्सकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में इंडियन डेन्टल एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार चुग, राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. अशोक धोबले, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. श्रीप्रकाश कुमार, प्रदेश सचिव डाॅ. कुमार मानवेन्द्र, देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए केन्द्रीय परिषद के सदस्य, दंत चिकित्सक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।...////...