16-Jul-2024 08:42 PM
4608
रिकांगपिओ, 16 जुलाई (संवाददाता) हिमाचल के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में लोक निर्माण विभाग के कल्पा मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं व कनिष्ठ अभियन्ताओं के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने उनके गत जिला के प्रवास के दौरान अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों से संबंधित दिए गए निर्देशों की अद्यतन स्थिति जांची तथा बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रिस्पा, रिब्बा, मूरंग, नेसंग, कुन्नू-चारंग, सुन्नम-हांगो व आकपा सम्पर्क मार्गों के लंबित पड़े निर्माण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि सम्पर्क मार्गों का कार्य समयबद्ध अवधि में पूर्ण हो सके और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।...////...