देहरादून/नयी दिल्ली, 17 मार्च (संवाददाता) लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के एक दिन बाद रविवार को उत्तराखंड में बदरीनाथ विधानसभा (विस) क्षेत्र से कांग्रेस विधायक ने पार्टी और अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। साथ ही, उन्होंने नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ, पूर्व में टिहरी से चुनाव लड़ चुके एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धन सिंह नेगी ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इसी दौरान, विधान सभा सचिवालय ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया और इस सीट को रिक्त घोषणा कर दिया।...////...