03-Jul-2022 09:30 PM
6737
हैदराबाद 03 जुलाई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विस्तार के प्रयासों के बीच रविवार को कहा कि प्रदेश का चौतरफा विकास उनकी पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है और पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव जितना जनसमर्थन हासिल किया था, उसमें लगातार वृद्धि हो रही है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के बाद पार्टी द्वारा शाम को यहां आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा, "आज ऐसा लगा रहा है, जैसे पूरे तेलंगाना का स्नेह यहां इस मैदान में सिमट गया है। " प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना का चौतरफा विकास भाजपा की पहली प्राथमिकताओं में से एक है। सबका साथ, सबका विकास, विकास विश्वास और सबका प्रयास के पथ पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, "आपका यह उत्साह, आपका यह प्यार आज पूरा देश देख रहा है। 2019 के चुनाव में भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है। "
श्री मोदी ने राज्य में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के उदाहरण के तौर पर ग्रेटर हैदबाद के स्थानीय चुनाव में पार्टी की सफलता का उल्लेख किया और कहा, "ग्रेटर हैदराबाद के चुनाव में इसकी एक और झलका हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली। "
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंडन की सरकार बनेगी, तो राज्य के हर शहर, हर गांव के विकास के लिए और तेजी से काम होगा। श्री मोदी ने कहा कि हमें सबको साकारात्मक सोच से जोड़ना है। सबको विकास से जोड़ना है। तेलंगाना के विकास की गति को हमें और तेज करना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक सम्पर्क सुविधाएं और अच्छी बनें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में पिछले आठ वर्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की लंबाई दोगुनी हुयी है, जहां राज्य में 2014 में लगभग ढाई हजार किलोमीटर के एनएच थे, आज इनका नेटवर्क पांच हजार किलोमीटर लंबा हो गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रामगुंडम उर्वरक कारखाने को मजबूती से फिर खड़ा किया है। यह कारखाना बीते दशकों में बंद हुए कारखानों में एक था। इसे फिर से चालू करने के लिए सरकार ने 2015 में काम शुरू किया और लगभग साढ़ छह हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।
श्री मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई को प्राथमिकता दी गयी है, जिससे जब तेलुगु में टेक्नोलॉजी और मेडिकल की पढ़ाई होगी, तो तेलंगाना के गांवों की, गरीब परिवारों की, माताओं के सपने सच होंगे। प्रधानमंत्री ने सभा में उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन और अन्य कल्याणकारी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जो लोग वंचित और शोषित है, उनकों भी हमने कल्याणकारी योजना के माध्यम से विकास में भागीदार बनाया है। यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े और आदिवासी सभी को आज लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आश्यकताओं और आकांक्षाओं दोनों की पूर्ति कर रही है। मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग पूरी दुनिया में कड़ी में मेहनत और भारत के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना कला, कौशल और कर्मठता के परिपूर्ण है। यह प्रदेश प्राचीनता और पराक्रम की स्थली है।...////...