05-Aug-2022 04:28 PM
8556
सिरसा, 06 अगस्त (AGENCY) हरियाणा कांग्रेस समिति के राज्यव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को स्थानीय इकाई द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थ पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने एवं विपक्ष पर केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग के खिलाफ लघु सचिवालय में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियां दी।
सिरसा जिले में जबरदस्त बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलंद रहा और प्रदेश एवं केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर नारेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया।
लघु सचिवालय में आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मंत्री सुभाष गोयल की अध्यक्षता में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय की तरफ बढ़े तो मौके पर मौजूद पुलिस बल और कांग्रेस नेताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई। पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन तक ले गई जहां कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता डॉक्टर केवी सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से जनविरोधी साबित हुई है क्योंकि सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि महंगाई पर रोक लगेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और युवा बेरोजगार होने के चलते अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। खाद्य पदार्थ पर सरकार ने जीएसटी लगाकर लोगों की कमर तोड़ने का कम किया है। ऐसे में लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और सरकार कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं।
कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को ईडी बेवजह परेशान कर रही है, जिसके विरोध में भी कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सरकार इन हथकंडों से बाज न आई तो इससे भी बड़ा आंदोलन पूरे प्रदेश में होगा।
इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी व डॉक्टर सुशील इंदौरा, विधायक शीशपाल,पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, पूर्व जिला अध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, महिला अध्यक्ष उर्मिला भारद्वाज,डॉक्टर सुभाष जोधपुरिया, कैप्टन अमरदीप सिंह, पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, ज्ञानी करनैल सिंह, लादू राम पूनिया, राम कुमार खैरका सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।...////...