बैदा के साथ धूम मचायेगी सुधांशु राय और पुनीत शर्मा की जोड़ी
29-Dec-2024 11:43 AM 8720
मुंबई, 29 दिसंबर (संवाददाता) चायपत्ती और चिंता मणि जैसी दिलचस्प हॉरर कॉमेडी से धमाल मचाने वाली जोड़ी, कहानीकार-फिल्म निर्माता सुधांशु राय और निर्देशक पुनीत शर्मा अपनी आने वाली फिल्म बैदा के साथ धूम मचाने के लिये तैयार हैं।बैदा भारत की हिंदी हार्टलैंड की पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी तरह की अनोखी साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है। महाभारत-फेम सौरभ राज जैन, हितेन तेजवानी और लस्ट स्टोरीज 2-फेम तरुण खन्ना, इस फिल्म में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर रहे हैं। यह फिल्म 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।सुधांशु राय ने कहा, कहानी को सर्वप्रथम रखने के हमारे मूल सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए, बैदा एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव और कुछ असाधारण किरदारों की दिलचस्प कहानी है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी। यह मेरे फैंस और फॉलोअर्स का निरंतर प्रोत्साहन ही था, जिसने मुझे चायपत्ती के साथ अभिनय और निर्देशन की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। यकीन मानिए, बैदा के साथ, अनसुनी-अकल्पनीय कहानियों का संसार और भी बड़ा होने वाला है।निर्देशक पुनीत शर्मा ने कहा,भारतीय फिल्म दर्शक तेजी से आउट-ऑफ-द-बॉक्स कॉन्सेप्ट्स और अनूठी कहानियों पर आधारित कहानियों को पसंद कर रहे हैं। जब हमने चायपत्ती रिलीज की थी, तो यह यूट्यूब और ओटीटी सहित सभी प्लेटफार्मों पर तुरंत हिट हो गई, और इसे अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है। असंख्य फैंस ने इसके सीक्वल की भी डिमांड की। इसके बाद हमने डिटेक्टिव बूमराह और चिंता मणि बनाई, फैंस ने इन दोनों फिल्मों को भी समान रूप से प्यार दिया। हमें यकीन है कि बैदा को थिएटर के दर्शक पसंद करेंगे, जो हमेशा नए और फ्रेश कंटेंट की खोज में रहते हैं।पुनीत शर्मा ने कहा,फिल्म के कलाकारों में मनीषा राय, जिन्हें पिछली बार डिटेक्टिव बूमराह में देखा गया था, शोभित सुजय, जिन्हें चायपत्ती और चिंता मणि में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सराहा गया था, सिद्धार्थ बनर्जी, दीपक वाधवा, अखलाक अहमद आजाद और प्रदीप काबरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म की एडिटिंग प्रथीक शेट्टी ने की है, जो कंतारा और 777 चार्ली जैसी उल्लेखनीय फिल्मों के एडिटर रह चुके थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^