बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 52 प्रतिशत उछला
04-Nov-2023 06:44 PM 8917
मुंबई 04 नवंबर (संवाददाता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1458 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 960 करोड़ रुपये की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रजनीश कर्नाटक ने आज एक वुर्चअल संवाददाता सम्मेलन में बैंक के तिमाही वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुये कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उनके बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 5740 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5083 करोड़ रुपये रही थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^