बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम
11-Apr-2025 02:48 PM 6571
मुंबई, 11 अप्रैल (संवाददाता) बैसाखी के मौके पर, स्टार प्लस रंगारंग उत्सव ‘बैसाखी दी रात सितारो के साथ ’ लेकर आ रहा है, जो जो अलग-अलग शोज़ की सीमाओं को पार कर एक भव्य सांस्कृतिक पल रचता है।स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा है। एकता और साथ मिलकर त्योहार मनाने की सोच को आगे बढ़ाते हुए चैनल हर खास मौके पर दर्शकों को जोड़ता आया है। इस बार बैसाखी के मौके पर, स्टार प्लस एक रंगारंग उत्सव लेकर आ रहा है,जो अलग-अलग शोज़ की सीमाओं को पार कर एक भव्य सांस्कृतिक पल रचता है। इस खास सेलिब्रेशन में स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शोज़ के किरदार एक साथ नजर आएंगे जैसे अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में, उड़ने की आशा, एडवोकेट अंजलि अवस्थी, पॉकेट में आसमान, जादू तेरी नज़र, झनक, और इस इश्क का रब रखा यानी स्टार प्लस की पूरी दुनिया एक ही फ्रेम में नजर आएगी।स्टार प्लस के ‘बैसाखी दी रात सितारों के साथ’ का नया प्रोमो एक रंग-बिरंगे जश्न की झलक देता है, जो संगीत, नृत्य, परंपरा और खुशीभरे मेल-मिलाप से भरपूर है। बैसाखी, जो नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक है, इस बार एक नए रंग और ऊर्जा के साथ पर्दे पर सजीव हो उठेगी। प्रोमो में स्टार प्लस के फेवरेट सितारे अपने फेस्टिव लुक में नजर आते हैं, जो मंच पर चार-चांद लगा रहे हैं। दिल को छू लेने वाले पल, जोश से भरे परफॉर्मेंस और पूरे देश के साथ त्योहार की रौनक बांटते इन चेहरों को देखना वाकई खास अनुभव होगा। ये प्रोमो न सिर्फ सेलिब्रेशन की झलक देता है, बल्कि इस बात का भी एहसास कराता है कि जब परंपरा और मनोरंजन एक साथ आते हैं, तो जश्न और भी यादगार बन जाता है।बैसाखी दी रात सितारों के साथ 13 अप्रैल, शाम 6:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^