01-Feb-2022 10:12 PM
7697
नयी दिल्ली, 01 जनवरी (AGENCY) वर्ष 2022-23 के लिए संसद में पेश बजट में दिल्ली पुलिस को 10,355.29 करोड़ रुपयों का आवंटन किया गया है , जो पिछले साल की तुलना में 1701.03 करोड़ रुपये अधिक है।
पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस राशि में से विभिन्न स्थापना संबंधी खर्च के लिए 9808.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी सुरक्षा निगरानी प्रणाली की स्थापना, कानून और व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न उन्नत उपकरणों की खरीद, साइबर हाईवे और डिजिटल ट्रंकिंग रेडियो सिस्टम जैसी संचार प्रणाली के उन्नयन के अलावा इंटेलिजेंट ट्रैफिक के कार्यान्वयन के लिए 287 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के कार्यान्वयन और पुलिसिंग के लिए विभिन्न प्रकार के वाहनों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही 259 करोड़ रुपये विशेष रूप से सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत कार्यालय भवनों, आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आवास संतुष्टि स्तर में सुधार और नए पुलिस मुख्यालय भवन के संचालन और रखरखाव के लिए पुलिस बुनियादी ढांचे के लिए खर्च किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 8654.26 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।...////...