बजट में विज्ञान, प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर दो मार्च को राष्ट्रीय वेबिनार को मोदी करेंगे संबोधित
28-Feb-2022 09:32 PM 2411
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (AGENCY) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2022-23 की विभिन्न पहलों पर सरकार के विभागों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार की एक श्रृंखला मे तहत दो मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र की पहल पर आयोजित वेबिनार का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार तीन सत्रों में इस वेबिनार में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ साथ शिक्षा जगत और उद्योग जगत के विशेषज्ञ भाग लेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया कि विज्ञान से जुड़े भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) का कार्यालय प्रौद्योगिकी-सक्षम विकास के विषय पर 02 मार्च को एक वेबिनार का आयोजन करेगा। वेबिनार पूर्ण सत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन के साथ शुरू होगी। वेबिनार के दूसरे सत्र में, दूरसंचार विभाग (डीओटी), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के नेतृत्व में चार विषयों पर आधारित उप-सत्र होंगे। इन सत्रों में प्रविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए पहल, रोजगार सृजन/रोजगार-योग्यता में वृद्धि की संभावना, प्रौद्योगिकी आत्मनिर्भरता, अमृत ​​काल - वर्ष 2047 तक भारत के लक्ष्यों को हासिल करने की योजना, अनुपालन बोझ को कम करते हुए कार्य-प्रक्रिया के लिए सुझाव जैसे विषयों पर चर्चा होगी। वेबिनार के तीसरे सत्र में विभागों के सचिव और मंत्री, उप-सत्रों के कार्य-बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और कार्यान्वयन की दिशा में आगे की रणनीतियों तय करेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^