29-Dec-2021 10:26 PM
6203
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (AGENCY) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को राजधानी में सभी राज्यों और विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ राजधानी में बजट पूर्व बैठक करेंगी।
वित्त मंत्री के कार्यालय ने बुधवार को टि्वटर पर एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण कल नयी दिल्ली में सभी राज्यों और विधानसभा वाले केंद्र शासित क्षेत्रों के वित्त मंत्रियों के साथ केंद्र के आगामी बजट 2022-23 के लिए बजट-पूर्व बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
राज्यों के साथ कल की यह बैठक इस बार के बजट के लिए वित्त मंत्री की बजट पूर्व बैठकों की अंतिम कड़ी होगी।
वित्त मंत्रालय के अनुसार श्रीमती सीतारमण बजट 2022-23 के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ 15-22 दिसंबर के बीच आठ बैठकें कीं। आल-लाइन माध्यम से हुई इन बैठकों में हितधारकों के सात समूहों के 120 आमंत्रित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इनमें कृषि, कृषि प्रसंस्करण उद्योग, उद्योग, अवसंरचना एवं जलवायु परिवर्तन, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजीबाजार, सेवाएं एवं व्यापार, सामाजिक क्षेत्र , मजदूर संघ और अर्थशास्त्रियों के साथ बैठकें हुईं।
इन बैठकों में श्रीमती सीतारमण के सहयोगी राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ भगवंत कृष्णराव कराड, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन , सचिव आर्थिक मामले अजय सेठ, सचिव दीपम तुहिन कांत पांडे, सचिव वित्तीय सेवाएं देवाशीष पांडा, सचिव कार्पोंरेट मामले श्री राजेश वर्मा, सचिव राजस्व तरुण बजाज और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ अन्य मंत्रालयों और विभागों के प्रतिनिधियों ने भी भी भाग लिया।
वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण नयी परम्परा के अनुसार फरवरी के पहले कार्यदिवस पर बजट पेश करती हैं। राज्यों के साथ कल होने वाली बैठक विज्ञान भवन में होगी।...////...