30-Jan-2022 10:48 PM
5348
वास्को, 30 जनवरी (AGENCY) केरला ब्लास्टर्स का 10 मैचों से अपराजित रहने का सिलसिला आखिरकार रविवार को टूट गया और इसे तोड़ा बेंगलुरू एफसी के लेफ्ट बैक रोशन नाओरम की बेहतरीन लेफ्ट फुटर किक ने। उनके एकमात्र गोल की मदद से बेंगलुरू ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया। वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेहतरीन डिफेंडिंग और एकमात्र गोल करने के लिए रोशन को हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
अपनी पांचवीं जीत से कोच मार्को पेज़ैउओली की टीम ने तीन स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष चार में जगह बना ली है। बेंगलुरू 14 मैचों में केरला ब्लास्टर्स के बराबर 20 अंक जुटाकर तालिका में सातवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसने पांच मैच जीते हैं और पांच ड्रा खेले हैं। वहीं, केरला ब्लास्टर्स इस हार के बावजूद गोल औसत के आधार पर तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
केरला 12 मैचों में पांच जीत और पांच ड्रा से 20 अंक जुटा चुकी है। दूसरी हार से सर्बियाई कोच इवान वुकोमैनोविक के ब्लास्टर्स का अपराजय रहने का सुनहरा सफर टूट गया। वहीं, बेंगलुरू के अपराजित रहने का सिलसिला आठ मैचों तक पहुंच गया है।...////...