05-Jan-2024 03:42 PM
8704
कोलकाता, 05 जनवरी (संवाददाता) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के एक वर्ग की ओर से शुक्रवार को उत्तरी 24 परगना में संदेशखाली के ब्लॉक स्तर के नेता शाहजहां शेख के तलाशी लेने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम पर हमला करने के कारण उन्हें तलाशी अभियान से वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कथित वैधानिक राशन वितरण घोटाले की जांच कर रही ईडी टीम शुक्रवार सुबह उत्तरी 24 परगना के संदेशखाली स्थित शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने गई।
ईडी के अधिकारियों ने टीएमसी नेता के घर के गेट को अंदर से बंद पाकर उसे तोड़ने की कोशिश की। केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ आए ईडी अधिकारियों को ताले तोड़ने की कोशिश करते देख टीएमसी कार्यकर्ताओं ने तुरंत केंद्रीय जांच अधिकारियों पर हमला कर दिया।
ईडी अधिकारियों ने कहा कि वे सुरक्षित हैं और हमला होने के डर से उन्होंने छापेमारी छोड़ दी। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी आज सुबह से दो ब्लॉक स्तर के नेताओं और उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर छापेमारी कर रहे है।
ईडी के अधिकारी दो ब्लॉक स्तर के नेताओं शाहजहां शेख और शंकर अध्या और उनके रिश्तेदारों के दो परिसरों की तलाश में संदेशखाली गए थे।
ईडी ने आरोप लगाया कि हमलों में उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने छापेमारी को कवर करने गए मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा।
सूत्रों ने बताया कि हमले में मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल फोन क्षतिग्रस्त हो गए।
शाहजहाँ जिला मत्स्य और पशुपालन कार्यकारी से जुड़ा हुआ है, जिसे गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री, वन मंत्री ज्योतिर्मय मल्लिक का करीबी सहयोगी माना जाता है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ईडी अधिकारियों पर हमले की कड़ी निंदा की।
श्री अधिकारी ने अपने एक्स पोस्ट पर कहा, 'भयानक। पश्चिम बंगाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति जर्जर है। टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी के दौरान उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर बेरहमी से हमला किया गया। मुझे संदेह है कि रोहिंग्या देश विरोधी हमलावरों में मौजूद हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि वह इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लें और इस अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करें।'
उन्होंने ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की भी मांग की।...////...