बंगाल उपचुनावों में शाम पांच बजे तक 70 प्रतिशत मतदान, तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या
13-Nov-2024 08:16 PM 3930
कोलकाता 13 नवंबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उपचुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच उत्तरी 24 परगना के भाटपारा में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ। नैहाटी सीट पर 62.10 प्रतिशत , मदारीहाट(सु) में 64.14 प्रतिशत, सिताई (सु) में 66.35 प्रतिशत, तलडांगरा में 75.20 प्रतिशत, हरोआ में 73.95 प्रतिशत और मेदिनीपुर में 71.85 प्रतिशत मतदान हुए। उपचुनावों के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की करीब 108 कंपनियां तैनात की गयी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग को अब तक 75 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 66 भाजपा की ओर से तथा तीन-तीन शिकायतें तृणमूल कांग्रेस , मार्क्सवादी कमयुनिस्ट पार्टी और कांग्रेस की ओर से हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता एवं भाटपारा के 12 वार्ड ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अज्ञात बदमाशों ने उस समय उन्हें नजदीक से गोली मारी और बम फेंके जब वह जगतदल पुलिस थाने के पास एक चाय की दुकान पर बैठे थे। गोलीबारी और बम फेंके जाने की घटना में चाय की दुकान पर मौजूद दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गये। शॉ को भाटपारा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया और वहां से बैरकपुर अस्पताल रेफर किया गया , जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक अशोक राजोरिया ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं तथा इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फोरेंसिक विभाग ने रिवॉल्वर से चलायी गयी पांच गोलियां बरामद की हैं। बम निरोधक दस्ते ने एक बम को भी निष्क्रिय कर दिया। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने जगतदल पुलिस थाने पास प्रदर्शन किया और पुलिस पर बैरकपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र, खासकर भाटपारा में अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। एक अन्य घटना में उत्तरी बंगाल के मदारीहाट में भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस , माकपा और कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं हालांकि मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। छह विधानसभा सीटों में से पांच सीटें तृणमूल कांग्रेस के पास थीं जबकि एक सीट मदारीहाट सीट भाजपा के पास थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^