बंगलादेश दौरे के लिए सजना संजीवन और आशा शोभना भारतीय टीम में
15-Apr-2024 11:21 PM 4678
नयी दिल्ली 15 अप्रैल (संवाददाता) इस महीने के आखिर में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए बंगलादेश दौरे पर सजना संजीवन और आशा शोभना को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही टीम में ऑलराउंडर डी हेमलता और राधा यादव की वापसी हुई है। चोटिल जेमिमाह रॉड्रिग्‍स बाहर हो गई हैं। 29 वर्ष की हेमलता पिछली बार सितंबर 2022 में टी-20आई खेली थीं, जबकि 23 वर्ष की राधा पिछले साल फ़रवरी-मार्च में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी-20 विश्‍व कप के बाद पहली बार टीम में वापसी कर रही हैं। डब्ल्यूपीएल से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि टी20 विश्‍व कप को ध्‍यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़‍ियों को मौका दिया जायेगा और टीम का चयन इसको देखकर किया गया है। टी-20 विश्‍व कप इस साल सितंबर-अक्‍तूबर में बंगलादेश में होना है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^