बंगलादेश एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी , सभी यात्री सुरक्षित
22-Jan-2025 02:49 PM 3800
ढाका, 22 जनवरी (संवाददाता) इटली के रोम से बंगलादेश के ढाका आ रहे बंगलादेश एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डेली स्टार ने हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के कार्यकारी निदेशक ग्रुप कैप्टन कमरुल इस्लाम के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कैप्टन कमरूल ने कहा , “ “हमें (हवाई अड्डे के अधिकारियों को) बुधवार की सुबह विमान की रोम से ढाका उड़ान के संबंध में एक अज्ञात नंबर से बम की धमकी मिली है। खतरे के भांपते हुए हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। हम किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि 250 यात्रियों और चालक दल के 13 सदस्यों को लेकर आ रहे विमान को 09:20 बजे ढाका हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और टर्मिनल तक पहुंचाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपराह्न करीब 12:40 बजे एचएसआईए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि विमान के अंदर कोई बम नहीं पाया गया तथा सुरक्षा अधिकारी अब यात्रियों के सामान की जांच कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^