'बंगलादेश का दौरा करने से गुरेज करें भारतीय'
04-Aug-2024 11:47 PM 4969
नयी दिल्ली 04 अगस्त (संवाददाता) सरकार ने बंगलादेश में राजनीति अशांति और हिंसा को देखते हुए भारतीय नागरिकों को फिलहाल इस पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को यहां जारी एक बयान में यह परामर्श जारी करते हुए इस समय बंगलादेश रह रहे भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और बाहर आना-जाना कम करने की सलाह दी है। बयान में कहा गया है कि बंगलादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों को हमारा ढाका स्थित उच्चायुक्त के सम्पर्क में रहना चाहिए। आयोग ने उन्हें आपातकाल की स्थिति में +8801958383679, +8801958383680 और +8801937400591 पर उच्चायुक्त से समर्क करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि बंगालदेश में रविवार को हिंसक प्रदर्शनों के दौरान 14 पुलिसकर्मियों सहित 80 लोग मारे गए। वहीं सरकार ने पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^