बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन के लिये हुईं रवाना
08-Jan-2025 07:56 PM 6589
ढाका, 08 जनवरी (संवाददाता) बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया लंदन में उचित चिकित्सा उपचार के लिए ढाका से ढाका से मंगलवार रात रवाना हुईं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टों से प्राप्त हुई। डेली स्टार की रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि सुश्री खालिदा मंगलवार रात करीब 11:47 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपनी एयर एम्बुलेंस के साथ रवाना हुईं। बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य अपनी पार्टी प्रमुख का स्वागत करने और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना करने के लिए हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में एकत्रित हुए। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि सुश्री जिया को अवामी लीग सरकार के उत्पीड़न के तहत मनगढ़ंत मामलों में छह साल की कैद हुई थी। उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, "कैद के दौरान, वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हमने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना से बार-बार आग्रह किया कि उन्हें विदेश में इलाज कराने की अनुमति दी जाए, लेकिन तानाशाह हसीना ने हमारे अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया।" उन्होंने कहा, "विद्यार्थियों और सार्वजनिक विद्रोह के बाद सुश्री हसीना को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया और वह इलाज के लिए लंदन चली गईं।" पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक उपचार के बाद, वह आगे की चिकित्सा देखभाल के लिए अमेरिका के मैरीलैंड में जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी अस्पताल जा सकती हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^